तीसरी लहर से पहले शीघ्र पूर्ण करा ले ऑक्सिजन प्लांट का कार्य : डीएम

0
81

Get the work of oxygen plant completed soon before the third wave: DM

अवधनामा संवाददाता

सैंपलिंग का रिपोर्ट प्रतिदिन दे, सैम्पल लेने से मना करने पर सम्बन्धित के खिलाफ केस दर्ज कराए
कोविड की नियमित समीक्षा बैठक
कुशीनगर (Kushinagar)। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि तीसरी लहर आने की संभावना है, इसको देखते हुए अभी से सक्रिय हो जाये। जिले में जहां जहां ऑक्सिजन प्लांट लगाया जा रहा है शीघ्र पूरा करा लें। इसके साथ ही सैंपलिंग में तेजी लाए।
ये बातें जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कोविड की नियमित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में लैब में सैंपलिंग पर समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने कहा सैंपलिंग की नियमित रिपोर्ट उन्हें रोज सौंपी जाए। कितने सैंपल नियमित तौर पर रोज जमा हो रहे हैं इसकी रिपोर्ट उन्हें नियमित दी जाए। सैंपल लेने से मना करने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा भी कराया जाए। इस क्रम में उन्होंने बैठक में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, आदि के सम्बन्ध मे निर्देश दिया कि कार्य की गति में तीव्रता लाई जाए। संदर्भित कार्य तीव्र गति से एवं सफल तरीके से संपन्न होनी चाहिए। कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने हेतु जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट, व पाइपलाइन संबंधित कार्य संपन्न हो जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित जगहों पर लंबित ऑक्सिजन प्लांट व पाइप लाइन का कार्य समय से एवं शीघ्र पूर्ण हो। इस क्रम में उन्होंने अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था की भी समीक्षा की, तथा एक्स-रे मशीन, जनरेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण के संबंध में जल्द से जल्द उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की व टीकाकरण केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन के पालन हेतु निर्देश दिए। आज जनपद में कोविड के 2 नए मामले सामने आए हैं दोनों विकासखंड कसया से संबंधित है। जिलाधिकारी ने संबंधित मामलों के संदर्भ में कांटेक्ट ट्रेसिंग को किए जाने का निर्देश दिया। उन्होनें जनपद में ए0 ई0 एस0 और जे0 ई0 के मामलों के संदर्भ में  समुचित ध्यान देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया एवं इस संदर्भ में  संबंधित ग्राम प्रधान तथा आशा के साथ वर्चुअल संवाद किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here