सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने जीआईएस सर्वे की समीक्षा करते हुए निगम के टैक्स विभाग को करदाताओं को भेजे गए नोटिसों का सत्यापन और संशोधन करने के निर्देश दिए है, जिससे कि करदाताओं को आ रही समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान हो सके।
नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ जीआईएस सर्वे की समीक्षा की। नगरायुक्त द्वारा पूछे जाने पर हाउस टैक्स अधिकारियों ने बताया कि अभी तक छह हजार 39 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। इस पर नगरायुक्त ने कहा कि आगे नोटिस भेजने से पहले प्रत्येक वार्ड के डाटा की जांच कराएं और जो नोटिस अभी भेजे गए हैं उनका सत्यापन करा लें। उन्होंने अपर नगरायुक्त को इस सम्बंध में एसओपी बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जीआईएस सर्वे करने वाली कंपनी ‘अरहास टैक्नोलॉली लि.’के कर्मचारी भी मौजूद थे।
नगरायुक्त ने कहा कि जिन भवनों के टैक्स में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है, ऐसे भवनों का भौतिक सत्यापन कराया जाए और आवेदक को भी उसके बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने जिन भवनों की आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, उनका त्वरित गति से समाधान करने पर भी जोर दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र ंिसह सहित निगम के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
सभी तरह का अतिक्रमण हटाने के निर्देश
अधिकारियों के साथ एक अन्य बैठक में नगरायुक्त ने शहर में स्थायी व अस्थायी सभी तरह का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी अतिक्रमण होता दिखायी दे तो उसे तत्काल रोकें। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो रेहड़ी व ठेले वालों को निकट के वेंडिंग जोन में स्थानांतरित कराएं। शहर में अवैध पार्किंग को रोकने तथा पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समस्या का समाधान करना होना चाहिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग तथा सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना आदि मौजूद रहे।