अभियान चलाकर करायें विद्युत देयको की वसूलीः आयुक्त

0
165

अवधनामा संवाददाता
 

आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
 मार्च तक हर हालत में पूरे करायें निर्माण कार्य

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मण्डल के चारों जनपदों में स्थानीय स्तर पर सरकारी विभागों में विद्युत बिलों की पेन्डेन्सी की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर विद्युत देयकों की वसूली करायी जाए, यदि कोई विभाग कॉपरेट न करें तो उनका विद्युत कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिया जाए। निवेष मित्र एवं झट-पट पोर्टल पर प्राप्त लम्बित आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता के साथ कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों का निर्माण/चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए पी0डब्लू0डी0 एम0डी0 को निर्देशित किया कि जिन जनपदों का कार्य प्रगति पर है उन्हें अभियान चलाकर मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए और चारों जनपदों मे जो कार्य पूर्ण हो चुकें हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर सभी जिलाधिकारियों को उनकी सूची उपलब्ध करा दी जाए। सेतुओं की समीक्षा करते हुए मण्डल में कितने सेतुओं का निर्माण हो रहा है की जानकारी चाही गयी, जिसमें अवगत कराया गया कि बांदा में 07, चित्रकूट में 12, हमीरपुर में 04 सेतुओं का निर्माण हो रहा है जिनमें अवगत कराया गया कि बांदा में 02 सेतुओं का पूर्ण हो चुका है, चित्रकूट में 01 तथा हमीरपुर में 01 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष सेतुओं का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल/लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी सेतुओं का निर्माण टाइम लाइन के अनुसार पूर्ण कराया जाए, यदि 01 अप्रैल तक आवागमन नही शुरू हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा जो कार्य प्रगति पर है वह 31 मार्च तक हर हाल पर पूर्ण करा लिया जाए।
सोलर फोटोवोल्टैइक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना की समीक्षा करते हुए नोडल विभाग कृषि/संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि सोलर पम्पों की आपूर्ति किसानों का चयन कर दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ अभियान चलाकर कृषकों को दिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पात्र किसानों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गौवंशो को संरक्षित एवं टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक पशुपालन श्री रावेन्द्र सिंह राठौर को निर्देशित किया कि मण्डल के चारों जनपदों के जितने भी डाक्टर्स/गोचर/पशुमित्र सभी की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायें, छुट्टा गौवंश नजर नही आने चाहिए और अभी से एडवान्स में भूषे की बुकिंग कर ली जाए और गौशालाओं में जो केयर टेकर रखे गये हैं, यदि काम न कर रहे हों तो उन्हें चिन्हित कर शीघ्र हटा दिया जाए और उनकी जगह नये को रखा जाए और गौवंशों का टीकाकरण शत्-प्रतिशत कराया जाए। मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पायी गयी जिसकों पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी विचार-विमर्श किया कि यदि साडों को अलग-अलग गौशालाओं में रखे जायें तो इससे पापुलेशन कम होगी और इनकी संख्या में बढोत्तरी नही होगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक-एक गौवंश को देने का कार्य करें, जिससे लक्ष्य को भी पूर्ण किया जा सके। अपर निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जो ईयर टैगिंग विभागों द्वारा करायी जाती है तो पशुपालकों द्वारा बछडों के ईयर टैग काट दिये जाते हैं, जिससे चिन्हाकन में कठिनाईयों का सामना करना पडता है। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी पशुपालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसका चिन्हीकरण कर सम्बन्धित जानकारी उप जिलाधिकारियों को दी जाए और कार्यवाही करायी जाए। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर और उनकी जगह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य अभय कुमार से समीक्षा करने पर कोई जानकारी न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये तथा यह भी निर्देशित किया कि मण्डल का कोई भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिना जिलाधिकारियों की अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे। बच्चों के टीकाकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की और जो सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 निर्माणाधीन हैं उनको मार्च तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0सिंह ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए उप निदेशक पंचायती राज श्री संजय यादव को निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अभी पूर्ण नही हुए हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए और जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें मार्च तक शीघ्र पूर्ण कराया जाए और कार्य क्वालिटीयुक्त कराया जाए इसके साथ ही हैण्डपम्पों के रीबोर भी कराया जाए। अमृत योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए नगर विकास विभाग का निर्देशित किया कि मण्डल में जो भी परियोजनायें संचालित हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। अमृत योजना सीवर के अन्तर्गत जो कार्य अपूर्ण हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण की समीक्षा करते हुए नोडल विभाग नगर विकास को निर्देशित किया कि पात्र लोंगो को इस योजना का लाभ दिया जाए और जिन पात्र लोंगो का नाम सूची में नही है, ऐसे लोंगो का सर्वे कराकर सूचीबद्ध कर लिया जाए, जिससे आने वाले समय में इनकों लाभान्वित किया जा सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया कि जो समूह गठित हो रहे हैं यह अवश्य देख लिया जाए कि किस कटेगरी में आते हैं और समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह में सभी बैंकर्स के साथ बैठक अवश्य कर ली जाए जिससे बैंक से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया जा सके। प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान नोडल विभाग ग्राम विकास को निर्देशित किया कि कार्य टाइम लाइन के अनुसार पूर्ण कराया जाए और गुणवत्तायुक्त कराया जाए। उप निदेशक समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उप निदेशक समाज कल्याण को निर्देशित किया कि मण्डल के चारों जनपदों का विजिट कर वृद्धाश्रमों की स्थिति देख ली जाए और जो एन0जी0ओ0 वृद्धाश्रम में कार्य कर रहे हैं, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि वे भली-भांति कार्य कर रहें हैं या नही। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रहन-सहन, खान-पान में सुधार लाया जाए और उनकी इम्यूनिटी में क्या-क्या चीजें आती हैं कि एक सूची बनाकर वृद्धाश्रमों में डिस्प्ले कर दिया जाए, जिससे जो अधिकारी विजिट पर जायें उन्हें जानकारी प्राप्त हो सके। मनोरंजन के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें की जाए और वर्ष में एक बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें और सभी वृद्धों के दार्शनिक स्थलों का टूर प्रोग्राम भी बनाये जायें, जिससे उन्हें अच्छी फीलिंग आ सके और अधिकारी के रूप में हम दत्तक पुत्र का भी काम कर सकें। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मण्डल के जनपदों की वेरीफिकेशन की प्रकृति ठीक कराने के निर्देश, आई0सी0डी0एस0 पोषण अभियान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सेन्टरों का विजिट कर लिया जाए। दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान समितियों का भुगतान समय से न करने तथा रेट टू रेट पैसा न दिया जाने पर नाराजगी व्यक्त की और शासन को कार्यवाही हेतु पत्राचार के निर्देश दिये। ऑपरेशन कायाकल्प बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक बेसिक शिक्षा श्री अरूण कुमार को निर्देशित किया कि मण्डल के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करते रहें और जो कमियां हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण करायें। कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक आई0टी0आई0 को निर्देशित किया कि जो भी जनपदों में ट्रेनिंग सत्र कराये जाते हैं, डी0एम0 और सी0डी0ओ0 से शुभारम्भ कराना सुनिश्चित करें, जिससे जानकारी प्राप्त हो सके कि सही ट्रेनिंग दी जा रही है या नही। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की समीक्षा करते हुए जो प्रकरण मण्डल में लम्बित हैं उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) के बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर समीक्षा नही की जा सकी औैर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु डी0ओ0 लेटर लिखने के निर्देश दिये गये। सहकारी समितियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि आने वाले सीजन में खाद्य की कमी नही होनी चाहिए पहले से व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाए।
बैठक में जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दीपा रंजन, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर डॉ0 चन्द्रिका प्रसाद, जिलाधिकारी महोबा मनोज सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृत पाल कौर, मुख्य विकास अधिकारी महोबा चित्रसेन सिह, मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर मथुरा प्रसाद, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सहित सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here