Thursday, May 22, 2025
spot_img
Homekhushinagarनिष्पक्ष और निर्भीक होकर मतगणना संपन्न कराएं : प्रेक्षक

निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतगणना संपन्न कराएं : प्रेक्षक

विजई होने पर कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकलेगा : डीएम

मतगना कर्मियो को किया गया ब्रीफ

कुशीनगर। नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना आज सम्पन्न होगी। जिसको लेकर केंद्रों पर व कानून व्यवस्था में व्यवस्थापित नोडल अधिकारी तथा पुलिस बल की ब्रीफिंग जिला पंचायत सभागार में प्रेक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में की गई।

बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रेक्षक द्वारा कहा गया कि जनपद में नामांकन से मतदान तक की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई है अतः मतगणना में भी उम्मीद है कि शांत, निष्पक्ष और निर्भीक मतगणना संपन्न की जाएगी। उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारीगण काउंटिंग हॉल में ससमय पहुंचे व यह सुनिश्चित करें कि काउंटिंग हॉल में किसी भी प्रकार का कागज, टुकड़ा या अन्य सामग्री ना हो। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र संतुष्ट होने के बाद ही दें। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन व्यक्तियों की ड्यूटी मतगणना केंद्र पर हो वही व्यक्ति अंदर रहे, बाकी अन्य व्यक्ति काउंटिंग हॉल में ना हो। मतगणना को विधिवत संपन्न कराया जाए, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो। मतगणना काउंटर पर भीड़ ना हो, मजबूत बैरिकेडिंग लगाई जाए। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर मजबूत बांस और बल्ली, माइक की व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होनें निर्देशित किया कि मतगणना परिसर में भीड़ ना इकट्ठी हो, किसी भी प्रकार के जुलूस और प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, वीडियोग्राफी करवाई जाए। सभी रिटर्निग व सहायक रिटर्निग ऑफिसर सौपें गए कार्यो का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था के बारे में बताया। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि मतगणना हेतु 06 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। इस बात की सुनिश्चितता हो कि विलंब से मतगणना प्रारंभ ना हो रिटर्निंग अफसर समय-समय पर घोषणाएं करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular