अधिकारियों से सम्पर्क करायें सरकारी बिलों का भुगतानः डीएम

0
245

अवधनामा संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग बकाये बिलों की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता विद्य़ुत को निर्देश दिये कि जिन विभागों के विद्युत बिल बकाया है उन अधिकारियों से संम्पर्क कर बिलों का भुगतान करायें, इसके साथ ही विद्युत बडे बकायेदारों की सूची तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करायें, जिससे कि बकाये बिलों की वसूली करायी जा सके। उन्होंने सेतु निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि मर्का पुल के निर्माण कार्य को लेवर बढाकर सेतु का निर्माण कार्य तेज गति से गुणवत्ता के साथ इस माह के अंत तक पूर्ण कराया जाए। उन्होंने भदावल-बदौसा पुल के निर्माण के एप्रोच रोड का कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नहरों की सफाई कार्य को गुणवत्ता के साथ कराये जाने तथा नहरों के किनारे में वृक्षारोपण हेतु गड्ढों को तैयार कराकर वृक्षारोपण भी कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता नहर विभाग को दिये।
उन्होंने नयी सड़कों के निर्माण तथा ओडीआर/एमडीआर के कार्यों की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड विकास निधि व अन्य मदों में प्राप्त धनराशि से निर्माण की जा रही सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाकर जिन सड़कों में निर्माण कार्य चल रहा है, उनका कार्य वर्षा से पूर्व प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ करायें। इसके साथ ही प्रान्तीय खण्ड के ओडीआर/एमडीआर में अवशेष एक कार्य को भी शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अभियान चलाकर गौवंशों की ईयर टैगिंग तथा टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य तेजी लायी जाए तथा प्रत्येक पीएचसी में चिकित्सक प्रतिदिन आवश्यक रूप से उपलब्ध रहें। उन्होंने अवशेष हेल्थवेलनेस सेन्टर को भी शीघ्र पूर्ण कराकर संचालित कराये जाने के निर्देश दिये। एम्बूलेन्स समय से काल करने पर उपलब्ध हों तथा गर्भवती महिलाओं की जांचे समय पर करायी जायें एवं नवजात बच्चों को जन्म के समय लगने वाले टीके भी अवश्य लगाये जायें। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का समय से भुगतान करायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन प्रा0 विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कार्य कराये जाने हैं उनको पुनः डीपीआरओे एवं बीएसए चेक करा लें। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों को संचालित रखने के निर्देश दिये तथा निर्देशित किया कि समय-समय पर इनके संचालन का सत्यापन भी कराया जाए। बैठक में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन में तेजी लाये जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी जोडने के निर्देश दिये। मत्स्य पालकों के पट्टों के आवंटन हेतु लाभार्थियों का समय से चयन किये जाने तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं का सत्यापन भी कराये जाने के निर्देश दिये। आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण में अवशेष 07 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। दुग्ध समितियों को सक्रिय कर दुग्ध उत्पादन को बढावा हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। कौशल विकास योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच कर आवेदनों को शीघ्र बैंको को प्रेषित करें, जिससे कि लाभार्थियों को योजना का समय से लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खाद का गड्ढा बनाया जाए, जिसमें गोबर व कूडा डालने से ग्राम में सफाई रहेगी। उन्होंने 13 से 15 जून तक गड्ढे के स्थान चिन्हीकरण किये जाने तथा 19 से 21 जून तक गड्ढा खोदने का अभियान आबादी के बाहर तैयार किये जाने के निर्देश दिये, जिसमें कम्पोस्ट खाद तैयार की जायेगी एवं इसको बेचकर ग्राम पंचायत की आय में बढोत्तरी होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी आर0 के सिंह, पी0डी0 डीआरडीए प्रवीणानंद, डीएसटीओ एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here