अवधनामा संवाददाता
जनसुनवाई में आई शिकायत, गंदगी फैलाने पर हुआ तुरंत दो हजार का जुर्माना
सहारनपुर। नगर निगम में आज जन सुनवाई के दौरान आई अनेक शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया और अन्य के सम्बंध में भी कार्रवाई कर निस्तारण के आदेश दिए गए। आज जिन 14 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया उनमें स्वास्थय विभाग से सम्बंधित साफ-सफाई की सभी शिकायतें शामिल हैं। सभी शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई से अवगत कराया गया।
मंगलवार सुबह दस बजे से दो बजे तक चले जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 28 शिकायतों की सुनवाई हुई। इन शिकायतों मेें 4 सफाई, 13 निर्माण, 3 अतिक्रमण, 2 सम्पत्ति तथा बाकि अन्य विभागों से सम्बंधित रही। पंत एंक्लेव निवासी केतन सेठी ने खाली प्लाट पर गंदगी फैलाने की शिकायत की तो तुरंत सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने प्रवर्तनदल के साथ वहां पहुंचकर गंदगी फैलाने वाले ज्ञानचंद पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा पूर्व सभासद मोहर्रम अली पप्पू तथा अमन गुप्ता व देशपाल शर्मा ने कूड़ा उठान और सफाई न होने की शिकायतें की जिनका तुरंत कर्मचारी भेजकर निस्तारण कराया गया। गोविंद नगर निवासी नरेन्द्र खोटियान ने भी पार्क के डस्टबिन से कूड़ा उठान न होने तथा पार्क के पेड़ों की छंटाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने तुरंत निस्तारण के साथ मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि अस्पतालों, स्कूलों और पार्काे के आस पास के कूड़ाघरों से कूड़ा उठान की हर रोज रिपोर्ट मंगवाएं। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने प्लाटों मंे कूड़ा कचरा डालने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
पार्षद प्रतिनिधि ललित कटारियां ने पिंजौरा गांव के ग्रामीणों की ओर से शिकायत की कि तालाब पर किये गए अवैध निर्माण के कारण नाले का निर्माण नहीं हो पा रहा है। नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त व प्रवर्तनदल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। नालों व सड़कों की शिकायतों के सम्बंध में नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उन निर्माण कार्याे का ब्यौरा मांगा जिनके टेंडर हो चुके है और कार्य शुरु नहीं हो सका है। कुछ लोगों की शिकायत थी कि उनकी गलियों की स्थिति बहुत खराब है बरसात में जलभराव से स्थिति और बदत्तर हो जाती है। इस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों से शहर के उन सब स्थानों का ब्यौरा मांगा जहां जलभराव की स्थिति रहती है तथा उन स्थानों से बरसात में पानी भरने पर उसकी निकासी की क्या व्यवस्था निगम की ओर से की गयी है, इसका विवरण देने के भी निर्देश दिए। सेवानिवृत्त पम्प ऑपरेटर राजीव ने अभी तक अपनी पेंशन न मिलने की शिकायत की। नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि इस सम्बंध में निदेशालय से संपर्क किया जाए। उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि कितने कर्मचारियों की पेंशन अभी नहीं बनी है।
इसके अलावा एक शिकायतकर्ता की शिकायत थी कि जैन कॉलेज रोड पर एक स्वीट्स दुकानदार ने नाले के ऊपर कई मंजिला दुकान बना ली है जिसके कारण अब निर्माणाधीन नाले को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। नगरायुक्त ने निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि स्वीट्स दुकानदार को नोटिस दें कि या तो वह अपना निर्माण स्वयं तोड़ ले अन्यथा निगम को तोड़ना पडे़गा। इसके अतिरिक्त पार्षद मोहरसिंह, हाजी नूर आलम, नौशाद व प्रदीप उपाध्याय आदि ने भी अपने अपने वार्डाे की समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व जीएम जलकल मनोज आर्य सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।