महोबा। राजीव तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी महोबा ने बताया कि आयुक्त खाद्य रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निशुल्क वितरण 11/3/2025 से 25/3/2025 तक के मध्य किया जाएगा अन्तोदय कार्डधारकों को 14 कि ग्र0 गेहूं तथा 21 किग्रा0 चावल (कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क) व 3 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड रु० 18/-प्रति किग्रा० की दर से रु० 54/- में वितरण किया जायेगा तथा पात्र ग्रहसथीकार्ड धारकों उनके कार्ड से समृद्ध प्रत्येक युनिट पर 2 किग्रा० गेहूं 2 किग्रा ० चावल व 1 किग्रा ० ज्वार (कुल 5 किग्रा० खाद्यान्न ) का निशुल्क वितरण माह मार्च 2025 में दिनांक 11/3/2025 से 25/3/2025 के मध्य होगा प्रत्येक कार्डधारकों को सुचित किया जाता है कि अपने राशनकार्ड में सम्मिलित सभी सदस्यों की ई- के०वाई०सी० विक्रेता की दुकान पर कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण खाद्यान्न मिलने में समस्या उत्पन्न होगी
11 से 25 मार्च निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करे: डीएसओ
Also read