अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ (Azamgarh)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सेक-2011 सूची के अनुसार जो भी पात्र परिवार चिन्हित किये गए हैं, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों से अपील किया है कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में बैठक कर छूटे हुए पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से कैंम्प आयोजित करवाकर निःशुल्क बनवाने का कष्ट करें। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज-प्रधानमंत्री पत्र, मुख्यमंत्री पत्र एवं राशनकार्ड, आधार कार्ड लाभार्थी को लेकर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए सूचना प्रसार अधिकारी आयुष्मान भारत, सीएमओ कार्यालय, आजमगढ़ के मो0 नं0- 7021543610 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Also read