जर्मनी के राष्ट्रपति ने बर्लिन दीवार गिराने की तीसवीं सालगिरह के अवसर पर अमरीका की मनमानियों की आलोचना की है।फ्रांक वाल्टर एश्टाइन मायर ने इस अवसर पर अपने भाषण में ट्रम्प की अमरीका प्रथम की नीति और इसी तरह दक्षिणी अमरीका की सीमा पर दीवार बनाने के लिए उनके आग्रह का उल्लेख किया और कहा कि हमें बड़ी बेचैनी से अतीत की भांति एटलांटिक महासागर के दोनों ओर सहयोग के इच्छुक हैं।
उन्होंने दक्षिणपंथियों के हालिया क़दमों की ओर संकेत करते हुए कि नयी दीवारें बना दी गयी हैं ताकि हमारे देश को बांटा जा सके, यह दीवारें निराशा, क्रोध व घृणा की दीवारें हैं । यह अदृश्य दीवारे हैं लेकिन देश वासियों को बड़ी आसानी से एक दूसरे से अलग कर देेती हैं।
जर्मन सरकार ने गत मंगलवार को भी पेरिस समझौते से निकलने के अमरीका के फैसले को खेद जनक बताया था।
ट्रम्प ने वाइट हाउस में सत्ता संभालने के बाद से ही ” पहले अमरीका ” की नीति के तहत विश्व के महत्वपूर्ण समझौतों से निकलने का काम शुरु कर दिया था जो अब तक जारी है और विश्व व्यापी निंदा के बावजूद ट्रम्प रुक नहीं रहे हैं।