भाजपा सरकार में सभी योजनाओं का आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है: केशव मौर्य

0
101

 

अवधनामा संवाददाता

अंबेडकरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को निशाने पर रखते हुए उन्हें बेईमान बताया और कहा कि योजनाएं पहले भी बनती थी लेकिन उसमे कमीशन कट हो जाता था। जिससे गरीबों को उन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन भाजपा की सरकार में बनी पारदर्शी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।
अंबेडकरनगर के भियांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आयोजित कार्यक्रम विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इसके बाद वहां मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक देश भर के किसानों को 2 लाख करोड़ से अधिक दिया गया है। 3 लाख करोड़ से अधिक का राशन दिया गया है। और ये जो विरोधी है चाहे वो सपा वाले हो चाहे बसपा वाले चाहे कांग्रेस वाले योजना ये भी बनाते थे पहले भी लेकिन उसमे कमीशन कट हो जाता था। अभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते समय पूछ रहा था आज यदि पीएम आवास का 1 लाख बीस हजार रुपए दिया जा रहा है तो पूरा 1 लाख बीस हजार लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। ऐसी योजना हमने बनाई है पहले गरीब के घर बिजली नहीं थी सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घर बिजली पहुंच रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here