हाटा व रामकोला क्षेत्र में बूथों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

0
174

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। सोमवार को कुशीनगर 65 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी द्वारा विधानसभा हाटा एवं रामकोला के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने मतदेय स्थलों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने का निर्देश दिया।

सामान्य प्रेक्षक ने विधानसभा हाटा एवं रामकोला में उपजिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह एवं तहसीलदार नरेंद्र राम के साथ विधान सभा रामकोला के अंतर्गत बूथ संख्या 227, 228, 229, 230, 231, 221, 222, 223, 115, 116, 117 का विधान सभा हाटा के अंतर्गत 95, 97, 31, 31 27, 28, 28, 29, 30, 117, 118 आदि सहित विभिन्न मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने बूथ पर किए गए व्यवस्था वेवकास्टिंग, सीसीटीवी, सुरक्षा बल आदि बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 01 जून मतदान के दिन मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी, पेयजल, छायादार प्रतिक्षा स्थल, शौचालय, आदि आधारभूत सुविधाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की प्रत्येक बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान तिथि के पहले ही मतदाता पर्ची सूची व वोटर गाइडलाईन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे मतदाताओं को यह स्पष्ट रहें कि उनका मतदान किस मतदान केन्द्र के किस बूथ पर पड़ना है।इसी क्रम में आवश्यक निरीक्षण कर स्थलीय तैयारी का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह, तहसीलदार नरेंद्र राम, उप निबंधक पडरौना अजय सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here