महाप्रबंधक  विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे पर कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की

0
140

General Manager Vinay Kumar Tripathi reviewed Kovid-19 status on North Central Railway

अवधनामा संवाददाता

सुरक्षित और कुशल ट्रेन परिचालन हेतु जरूरी उपायों पर गहन समीक्षा

प्रयागराज। (Prayagraj) महा प्रबन्धक  विनय कुमार त्रिपाठी ने अपर महाप्रबंधक   रंजन यादव, सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, झांसी और आगरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे पर कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की। महाप्रबंधक  विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी विभागों और मंडलों को  निर्देश दिया की प्रत्येक कोविड-19 पाज़िटिव रेलकर्मी और परिवार के संक्रमित सदस्यों की लगातार निगरानी और हर संभव इलाज एवं सहायता मुहैया कराई जाए। महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बल देते हुए कहा की यह अत्यंत महत्वपूर्ण है की स्टेशनों और फील्ड में कार्यरत रेलकर्मी से लगातार संवाद किया जाए और इस कठिन समय में रेलकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लगातार प्रोत्साहित किया जाए।
मीटिंग के दौरान मण्डल रेल प्रबंधकों एवं प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों ने सुरक्षित एवं कुशल रेल संचालन के लिए रेल परिचालन एवं अनुरक्षण के दिशा में उठाए गए कदमों को साझा किया और आगे की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक  त्रिपाठी ने कहा की हमे लगातार कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा और निर्णय लेने होंगे जिससे सुरक्षित और कुशल रेल परिचालन निर्बाध रूप से चलता रहे। महाप्रबंधक ने आगे कहा की रेलकर्मी हमेशा ही चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए जाने जाते हैं और वर्तमान परिवेश में भी हमारे कर्मठ रेलकर्मी सुरक्षित और कुशल रेल परिचालन में नए मापदंड स्थापित करेंगे।
बैठक के दौरान कोविड-19 आईसोलेशन कोच पर भी चर्चा की गई और मंडलों ने यह पुष्ट किया की आवश्यकतानुसार इन कोचों को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने हेतु सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे पर  कोविड-19 से उत्पन्न सभी स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है और महप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने इसे लगातार जारी रखने और संरक्षित रेल संचालन और रेलकर्मियों के स्वास्थ से जुड़े अन्य आवश्यक मुद्दों पर तुरंत निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here