महाप्रबंधक ने  प्रदान किए 05 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

 सागर कुमार बने जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

प्रयागराज :  महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी,  मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में  पवन कुमार, टैªक मेन्टेनर/मानिकपुर/प्रयागराज मण्डल,  प्रेम प्रकाश, जे0ई0/सिगनल, पनकीधाम/ प्रयागराज मण्डल, राम सिंह, उप स्टेशन प्रबन्धक/माताटीला/झांसी मण्डल,  दीपक कुमार पाठक, गेटमैन/अछनेरा/आगरा मण्डल, एवं  सागर कुमार, प्वाइण्टसमैन/पनकी/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
सागर कुमार, को जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। सागर कुमार ने अपनी रेल ड्यूटी के दौरान अत्यन्त सूझबूझ एवं सर्तकता का परिचय देते हुए दिनांक 05.07.22 को ड्यूटी के दौरान गाड़ी सं0 12488 के चौथे कोच के एक्सल फेस प्लेट का टूटा होना चिन्हित किया था।
इस प्रकार इन्होंने सतर्कता के एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य किया गया है। इस प्रकार इन्होंने रेलवे की संरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी के प्रति सराहनीय कार्य किया गया है।
इस अवसर पर सागर कुमार की पत्नी को धन्यवाद संदेश भेजकर महाप्रबंधक ने पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here