अवधनामा संवाददाता
कमलेश कुमार दुबे बने जून माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
प्रयागराज : महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में माखन सिंह मीना, टेक्नीशियन/तृतीय/कैरेज वैगन/आगरा छावनी/आगरा मण्डल, राजेश कुमार मीना, लोको पायलट/टूण्डला, प्रयागराज मण्डल, उमा शंकर भारद्वाज, वरि0 लोको निरीक्षक/आगरा छावनी/आगरा मण्डल, नरपाल सिंह, कांस्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन/झांसी मण्डल, एवं कमलेश कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, ललितपुर/झांसी मण्डल शामिल हैं।
कमलेश कुमार दुबे, को जून माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। कमलेश कुमार दुबे ने अपनी रेल ड्यूटी के दौरान अत्यन्त सूझबूझ एवं सर्तकता का परिचय देते हुए ड्यूटी के दौरान दिनांक 18.06.22 को ललितपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 03.00 बजे थ्रू पास हो रही रेलगाड़ी के सामने से अपनी जान का खतरा उठाते हुए, एक वृद्ध महिला यात्री की जान बचायी।
इस प्रकार इन्होंने सतर्कता के एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य किया गया है। इस प्रकार इन्होंने रेलवे की संरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी के प्रति सराहनीय कार्य किया गया है।
इस अवसर पर कमलेश कुमार दुबे की पत्नी को धन्यवाद संदेश भेजकर महाप्रबंधक ने पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया।