Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeनिहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, स्टेशन...

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, स्टेशन की बदहाली पर जताई नाराज़गी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की बदहाल व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोनू यज्ञसैनी ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए हावड़ा एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस सहित बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः संचालित करने की मांग की। उन्होंने स्टेशन पर कैंटीन और वेंडर की संख्या बढ़ाने, साफ-सफाई सुधारने और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि स्टेशन का शौचालय इस कदर गंदा है कि यात्री उसका उपयोग नहीं कर पाते, वहीं पेयजल की पर्याप्त सुविधा न होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस पर महाप्रबंधक वर्मा ने मौके पर ही डीआरएम को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए और स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने को कहा।

महाप्रबंधक का यह निरीक्षण स्थानीय यात्रियों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है। अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इन निर्देशों को कितनी शीघ्रता और गंभीरता से अमल में लाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular