महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लिमिटेड साइडिंग का  किया निरीक्षण

0
136

 

अवधनामा संवाददाता’

प्रयागराज :  महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के विभागाध्यक्षों की टीम एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल एवं उनकी टीम  के साथ मेजा स्थित मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लिमिटेड साइडिंग का निरीक्षण किया| निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने प्रयागराज से मेजा रोड स्टेशन तक परख (निरिक्षण यान) से निरीक्षण किया| ज्ञात हो की निरीक्षण यान से निरीक्षण के दौरान खंड में चल रहे निर्माण कार्य, ट्रैक, साथ ही खंड में पड़ने वाले  मेजर कर्व,  गर्डर ब्रिज,  लेवल क्रॉसिंग, गैंग, स्टेशनों, यार्ड, टर्न ऑउट, लॉन्ग वैल्डेड रेल, इलेक्ट्रॉनिक इंटर्लॉकिंग प्रतिष्ठानों, ग्रिड सब स्टेशन, टी आर डी डिपो आदि का निरीक्षणयान की खिड़की से गहनता से अवलोकन किया जाता है |
निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लिमिटेड साइडिंग का गहनता से निरीक्षण  किया गया।| इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने साइडिंग में स्थित ट्रिपलर एवं हॉपर का निरीक्षण किया| इस  दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लिमिटेड  के अधिकारियों के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई। निरीक्षण के इसी क्रम में सिक लाइन, वैगनो की  लोडिंग एवं अनलोडिंग की प्रक्रिया का महाप्रबंधक महोदय ने बारीकी से अध्ययन किया एवं लोडिंग अनलोडिंग की प्रक्रिया को तेज करने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिससे कि कोयले के रेक की तेजी से निकासी हो सके |
निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के विभागाध्यक्षों की टीम एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल  मोहित चंद्रा एवं उनकी टीम तथा मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लिमिटेड  के , डीजीएम    एल एम शाह मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here