निगम के गोदाम, क्रय केन्द्र, उचित दर की दुकान तथा पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की करेंगे स्थलीय सत्यापन
भारतीय खाद्य निगम के गोदाम एवं उचित दर की दुकान का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार द्वारा महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम पश्चिम बंगाल हेमन्त जैन, को आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम, क्रय केन्द्र, उचित दर की दुकान तथा सी०पी०ग्राम /पी०जी० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थलीय सत्यापन हेतु नामित किया गया है।
महाप्रबंधक हेमन्त जैन 16 व 17 जुलाई को जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को जनपद में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम सी०पी०ग्राम /पी०जी० पोर्टल पर आपूर्ति व विपणन विभाग द्वारा निस्तारित सन्दर्भों के लाभार्थियों से वार्ता किया गया, शिकायतकर्ताओं / लाभार्थियों द्वारा नियमानुसार निस्तारण होना बताया गया। तत्तपश्चात भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण के पश्चात ग्राम भगवानपुर विकास खण्ड़ बर्डपुर, तहसील नौगढ़ के उचित दर की दुकान पर निरीक्षण किया गया, जहां दुकान के स्वरूप आदि का सत्यापन के पश्चात दुकान से सम्बद्ध कार्डधारकों से उन्हें प्राप्त हो रहे खाद्यान्न आदि की जानकारी ली गयी।
विकास खण्ड बर्डपुर में स्थित विपणन विभाग के गोदाम में स्थापित क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय कुमार, श्रीमती विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव पूर्ति निरीक्षक बर्डपुर, दीपक शुक्ला क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, मुकेश कुमार वाणिज्य प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, अजय कुमार प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम बर्डपुर व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।