महाप्रबन्धक कोर ने की परियोजनाओं के मुख्य परियोजना निदेशकों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक

0
59

General Manager Corps held a review meeting with the Chief Project Directors of the projects through virtual medium

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज(Prayagraj)। कोर की सभी परियोजनाओं के मुख्य परियोजना निदेशकों के साथ परियोजनावार समीक्षा बैठक आज बुधवार को आयोजित हुई जिसमें कोर के सभी परियोजनाओं के निदेशक, मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक के अभिवादन के साथ बैठक की शुरुआत हुई। महाप्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे बोर्ड द्वारा प्राप्त निर्देशों को फील्ड यूनिट तक पहुँचाना है। सभी परियोजना निदेशकों को निर्देशित किया की कोविड-19 से हुई मृत्यु से प्रभावित परिवारों को शीघ्र से शीघ्र देय सभी लाभों को प्रदान करें और इसको व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर सूचित करें। परियोजनाओं में कार्य कर रहे सभी कांट्रेक्टर एवं उनके कर्मचारियों को भी शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराये। सेफ्टी से सम्बन्धी सभी मदों पर चर्चा हुई और इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया की रेल विद्युतीकरण से सम्बन्धी कार्यों में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक नहीं होनी चाहिए।

टीएसएस से सम्बन्धी जो भी औपचारिकता हो उसे शीघ्र पूरा कर उसकी स्थापना सुनिश्चित कराने के लिए विशेष रूप से कहा गया। इसके उपरान्त सीईई/पीएसआई द्वारा पीपीटी के माध्यम से टीएसएस आदि के बारे में सभी परियोजना की स्थिति से अवगत कराया। इसके उपरान्त एक-एक कर सभी परियोजनाओं के निदेशकों सर्वप्रथम मुख्य परियोजना निदेशक अहमदाबाद ने उस परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले सेक्शनों के टीएसएस तथा अन्य कार्य की प्रगति से अवगत कराया और कार्य में आ रही अड़चनों को भी बताया। सबसे अन्त में मुख्य परियोजना निदेशक अम्बाला द्वारा अम्बाला परियोजना के अंदर आ रहे सेक्शनों की स्थिति से अवगत कराया।

सीईई प्लानिंग एस एस नेगी द्वारा एलाटेड बजट के अनुरूप किये गए खर्च की सूचना दी। बजट से संबन्धित सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने हेतु सभी परियोजना निदेशकों को सुझाव दिया। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबन्धित मदों पर चर्चा की गई। अन्त में महाप्रबन्धक ने सभी को मिशन मोड पर कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि रेल विद्युतीकरण के कार्य में आ रही सभी अड़चनों को दूर कर समय से विद्युतीकरण के कार्यों को पूरा करें।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here