महाप्रबंधक ने एक लाख कोविड वैक्सीनेशन पर चिकित्साकर्मियों को दी बधाई

0
389

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  रेल प्रशासन अपने रेल कर्मियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओंके प्रति निरंतर जागृत एवं प्रयासरत है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे अपने स्वास्थ्य संबंधित आधारभूत संरचना के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अपनी प्रतिबद्धता को और पुष्ट करते हुए केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में आर्थोस्कोप, हार्मोनिक नाइफ बाल चिकित्सा आईसीयू और 05 पार्ट सेल काउंटर की सुविधा का उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूनम कुमार एवं महाप्रबंधक उत्तर मध रेलवे श्री प्रमोद कुमार द्वारा  उद्घाटन किया गया।
आर्थोस्कोप शरीर में जोड़ों के अंदर के दृश्य को उपलब्ध कराएगा। यह न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया में और रोगियों को जल्दी ठीक होने में मददगार होगा।  यह सेवाप्रदाताओं को विभिन्न आर्थोपेडिक समस्याओं का निदान और उपचार करने में सक्षम बनाता है। 05 पार्ट सेल काउंटर विभिन्न ब्लड काउंट की त्वरित दर से जांच कर संक्रमण के स्तर का पता लगाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर  पूनम कुमार एवं संगठन की सदस्याओं ने केंद्रीय चिकित्सालय में मरीजों को उपहार भी वितरित किए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार ने चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को संबोधित करते हुए प्रेरित किया। महाप्रबंधक ने अस्पताल के विस्तार प्रस्तावों और स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार के बारे में बताया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं में सुधार और अस्पताल में उत्कृष्ट साफ-सफाई बनाए रखने के लिए केंद्रीय अस्पताल की टीम को बधाई दी। उन्होंने एक लाख कोविड टीकाकरण हासिल करने के लिए भी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ जे पी रावत, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज  मोहित चंद्र, चिकित्सा निदेशक डॉ रूपा कपिल सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष, रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here