फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने को कमर कसें

0
468

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक

व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को अभी से करें जागरूक
10 फरवरी से शुरू होगा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान ।

हमीरपुर :आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शुरू होने वाले अभियान ‘सर्वजन दवा सेवन’ को लेकर मंगलवार को एसडीएम रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर अभियान को सफल बनाने को निर्देशित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि पंचायती राज विभाग इस अभियान में गांव-गांव मुनादी कराकर लोगों को फाइलेरिया रोग के प्रति जागरूक करे। दवा खाने से होने वाले फायदे से रूबरू कराए। ग्राम प्रधानों, सचिवों के अलावा ग्रामीण इलाके के सफाई कर्मियों को भी इसमें लगाया जाए। नगरीय क्षेत्र में कूड़ा की उठान वाले करने वाले वाहनों में प्रतिदिन प्रचार-प्रसार किया जाए।
जिला पूर्ति विभाग प्रत्येक राशन की दुकान में अभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री लगाए। राशन लेने आने वालों को जागरूक करें। जो परिवार दवा खाने से इनकार करते हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रार्थना सभा में फाइलेरिया रोग के प्रति बच्चों को जागरूक करें। उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि वह स्वयं दवा का सेवन करें और अपने परिवार व आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें। अभियान के दौरान सभी विद्यालयों में समय से मिड डे मील पकाया जाए। बच्चों को भोजन के उपरांत ही दवा खिलाई जाए।
बैठक में हमीरपुर अर्बन के एबीएसए अमित निगम, कुरारा के सुशील, सुमेरपुर के समर सिंह, अर्बन पीएचसी की एमओआईसी डॉ.अनीता राज, सुमेरपुर के डॉ.तरुण पाल, कुरारा के डॉ.सुनील जायसवाल, डीएमओ आरके यादव, डीएचआईओ अनिल यादव, पाथ संस्था के डॉ.शिवकांत, पीसीआई के प्रेम सिंह कटियार, ईओ सुमेरपुर कुलकमल सिंह, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष वर्मा, सुमनलता, शशिप्रभा, कामिनी पाल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here