गाजीपुर में पांच कांवड़ियों को बोलेरो ने रौंदा, दो की मौत

0
103

जनपद में खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग पर रविवार की देर रात बोलेरो ने पांच कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल है। सूचना के बाद सीओ सैदपुर समेत वहां की पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

सीओ ने बताया कि, रविवार की देर शाम क्षेत्र के तमाम कांवड़िए कैथी मारकंडेय धाम पर गंगा जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे। देर रात भभौरा मोड़ के पास आजमगढ़ जिले से कांवड़ियों से भरी एक बोलेरो ने पैदल चल रहे कांवड़ियों के जत्थे को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल है।

ग्रामीणों की सूचना के बाद सीओ सैदपुर शेखर सेंगर भी वहां पहुंच गये। खानपुर और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर डटी रही। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा।

सीओ ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त खानपुर थानांतर्गत अमेदा गांव निवासी मटरू उर्फ आदित्य (15) और कौशल राजभर (15) के रूप में हुई हैं। घायलों में आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थानांतर्गत निवासी उदराशिवका गांव निवासी सुन्दर पुत्र नरेश राजभर, साहिल व विकास पुत्र सुदर्शन शामिल हैं। सुन्दर की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here