18 से 22मार्घ तक होगा 251 कुंडीय महायज्ञ
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्र जागरण पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रचार और नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित की गई। पदयात्रा में स्कूली बच्चों से लेकर समाजसेवी संगठनों तक का जनसैलाब उमड़ा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, गायत्री परिवार के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता नारे लगाए। ‘नशा छोड़ो, जीवन संवारो’ और ‘स्वस्थ जीवन, सुखी परिवार’ जैसे नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
कार्यक्रम के आयोजकों ने नशे को सामाजिक बुराई बताया। उन्होंने कहा कि इससे बचकर ही परिवार और समाज का विकास संभव है। पदयात्रा में लोगों को सिगरेट, बीड़ी और शराब के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
18 से 22 मार्च 2025 तक ग्राम बघवरिया, अमेठी में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। इसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजकों के अनुसार यज्ञ से नैतिक मूल्यों की स्थापना होगी। साथ ही पारिवारिक सद्भाव और आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा मिलेगा।
Also read