अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। नये व्हीकल एक्ट के विरोध में जहां मालवाहक वाहनों के पहिए थम गए हैं तो वहीं कानून का खुलकर विरोध हो रहा है।जिसके चलते मंगलवार को भारत उद्योग व्यापार मण्डल के ट्रक और आटो यूनियन के मण्डल प्रभारी आसिफ कुरेशी ने एक दर्जन से अधिक चालकों के साथ राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि नये व्हीकल एक्ट के कारण जहां चालकों में भय और आक्रोश है तो वहीं इस काले कानून में दुर्घटना डण्ड में बढोत्तरी से चालक और उनके परिवार आहत हैं इसलिए सरकार को जनहित देखते हुए नये व्हीकल एक्ट को वापस ले अन्यथा चालक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस दौरान इस्तेयाक,वहीद, वसीम,निजाम, नवाब सहित अन्य चालक मौजूद रहे।