अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। प्रकृतिक और मानवीकृत आपदा से लोगों को बचाने और होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
कस्बे की तहसील सभागार में जनपद मुख्यालय से आई आपदा प्रबंधन की टीम ने कस्बे के इण्टर कालेजों के बच्चों को डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने की।आपदा विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की ओर से प्राकृतिक आपदा भूकंप, ओलावृष्टि, सूखा, सर्पदंश,भूकंप, बाढ,आंधी तूफान सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से लोगों को बचाने या आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के साथ ही आपदा पूर्व तैयारियों का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान तहसीलदार बलराम गुप्ता, सहित अन्य माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों और बच्चों ने भाग लिया।