अवधनामा संवाददाता
सदर तहसील अंतर्गत ऊंच डीह ग्राम पंचायत पर हुई ग्राम चौपाल
पीएम व सीएम की जनकल्याणकारी योजनाओं को पत्रों तक पहुंचने को दी जानकारी
सोनभद्र/ब्यूरो सदर तहसील अंतर्गत ऊंच डीह ग्राम पंचायत पर शुक्रवार को आयोजित की गई ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में लोगों को दी गई जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दिए गए निर्देश पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध काराएँ योजनाओं का लाभ। वही
मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष वी सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने वहां मौजूद डीडीओ शेषनाथ चौहान व एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पर जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी गई वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान निधि, उज्ज्वला योजना, स्वरोजगार, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास, शौचालय ,सड़क ,नाली, सोलर लाइट सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए संबंधित लोगों को भी अवगत कराया कि जिन भी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है वह गांव के ग्राम प्रधान के माध्यम से अपना पात्रता और संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए और योजनाओं का लाभ लें इस बीच किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही की जा रही है तो उसकी लापरवाही जिलाधिकारी से बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी हर पात्र व्यक्ति को लाभ देने के लिए सरकार हर गांव हर घर तक मुहिम चलाकर लोगों को उनके हक दिलाने के लिए हर संभव मदद कर रही है वहीं मौजूद ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी ने मौजूद ग्रामीणों को बतलाया कि किसी भी पेंशन या कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित है तो पंचायत भवन पर पहुंचकर अपना समस्या व संबंधित डॉक्यूमेंट उपलब्ध काराएँ उसकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाएगा कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा इस मौके पर एडीओ पंचायत महिपाल लकड़ा , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी, अमन वर्मा, आशा ,एनम, लेखपाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।