गौरक्षा नारी सुरक्षा सीमित ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

0
28

संभल अवधनामा 30 मार्च से नवदुर्गा के पावन व्रत शुरू है जिसमें पवित्रता का वातावरण होना अनिवार्य है । जिससे सभी भक्तगण स्वतंत्र रूप से मां भगवती की पूजा आराधना कर सकें।

परंतु रास्ते में कुछ स्थानों पर खुले रूप में मांस व मदिरा का बेचा जाना एवं स्वतंत्र रूप से उनकी दुकानों को का संचालन होना कहीं ना कहीं  शुद्ध वातावरण को बाधित करता है जो की पूर्ण रूप से अमानवीय एवं अनैतिक है हम सभी हिन्दुओं की आस्था एवं हिन्दुओं के प्रतीक हिन्दू नववर्ष एवं पवित्र चेत्र नवरात्रि एवं प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव आ रहा हैं। नवदुर्गों में इन दुकानों को पूर्ण रूप से बन्द करायें एवं सभी रास्ते और गलियों में स्वच्छता का वातावरण बने इसके लिए एक अभियान चलाया जाए।

अन्यथा की स्थिति में डॉ• ए• एस• मिश्रा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार गौ रक्षा  नारी रक्षा सेवा समिति सम्भल जिलाध्यक्ष  की टीम आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगी

ज्ञापन उप जिलाधिकारी  को एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर जिलाध्यक्ष सम्भल युवा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के द्वारा दिया गया साथ में गंगानन्द गिरी जी महाराज जी राष्ट्रीय अध्यक्ष (संत मोर्चा) राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद उपस्थित रहे धन्यवाद!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here