फिरोजाबाद में गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलटा

0
49
फिरोजाबाद।  थाना टूंडला क्षेत्र में मंगलवार को एक बडा हादसा हो गया। जहाॅ घरेलू गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य कराते हुए हादसे में घायल ट्रक चालक और कंडक्टर को अस्पताल भिजवाया।
मामला थाना टूंडला क्षेत्र के फिरोजाबाद रोड स्थित अमीर होटल के सामने का है। यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक आगरा से फिरोजाबाद की तरफ जा रहा था। तभी अमीर होटल के सामने आगे चल रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक का चालक अनियंत्रित हो गया और ट्रक हाईवे पर पलट गया। ट्रक में भरे हुए गैस सिलेंडर सड़कों पर बिखर गए। टूंडला पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराते हुए हादसे में घायल हुए चालक बंटी पुत्र महेंद्र सिंह और कंडक्टर आकाश पुत्र रतन सिंह निवासी गांव सिरसा शेरशाह मथुरा को अस्पताल भिजवाया।
वहीं, सड़क पर बिखरे हुए गैस सिलेंडर को सड़क के किनारे एकत्रित कराया। इसके साथ ही सड़क पर पड़े हुए ट्रक को भी किनारे कराया, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। हालांकि सिलेंडर सड़कों पर गिरने की वजह से लोग भयभीत जरूर हुए थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर इंस्पेक्टर टूंडला राजेश कुमार पांडे ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here