डान्स व कवियों की जोरदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम
ललितपुर। नवरात्रि में जहां एक तरह मन्दिरों व दुर्गा पंडालो में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। वहीं नवरात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखने को मिल रहे है। रविवार की रात डोंडाघाट तालाबपुरा स्थित ज्वाला माता मंदिर पर गरवा कॉम्पिटिशन, डांस व कवियों की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। गरवा में प्रथम व द्वितीय पुरुस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
संचालन कर रहे आशीष तिवारी ने बेहतरीन संचालन कर कार्यक्रम में समा बांधे रखा। कवि राम परमार, संजय सदर व सुमित साहू ने अपनी कविताओं से खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी जगदीश प्रसाद तिवारी ने प्रथम पुरुस्कार देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में रामस्वरूप साहू, विजय पटेल, राजू साहू, खेमचन्द साहू, मनीष झा, जगत साहू, रामनरेश यादव, अंशुल साहू, रोहन साहू, बृजेश साहू, महेंद्र राजपूत, ऋषि यादव एवं प्रतिभागियों समेत ज्वाला माता मंदिर सेवा समिति व समस्त मुहल्लावासी मौजूद रहे।