अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । शारदीय नवरात्रि में घरों-मंदिरों से लेकर बाजारों तक हवन-पूजन चल है। सड़कों पर दुर्गापूजा की चमक दिखाई दे रही है। बड़े-बडे़ भव्य पंडालों में विराजित माता दुर्गा के विभिन्न स्वरूप परिवेश में भक्ति का संचार कर रहे है। श्रद्धा आस्था के इस परिवेश में संगीतमयी भक्ति के साथ अयोध्या महोत्सव न्यास ने भव्य गरबा नाईट का आयोजन नीलकंठ मैरिज लॉॅन में किया। न्यास की सचिव एंव मुख्य कार्यक्रम प्रभारी नाहिद के निर्देशन में ऋचा उपाध्याय, श्रद्वा तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक नाहिद ने बताया कि गरबा नाईट में 37 समूह, 100 युगल तथा 135 एकल प्रतिभागी भाग ले रहें हैं। गरबा नाईट में गरबा नृत्य के साथ विभिन्न प्रकार के खेल तथा क्वीज प्रतियोगिता भी हुई। मां भगवती के गीतों से गुंजयामान गरबा नाईट देर रात्रि तक चली। मुख्य समूहों में अमिता सिंह, विक्ट्री डांस ग्रुप, दीप्ती आर्या, दीपा तोलानी,स्नेहा यादव, प्र्रियांशी, तृश्ला उपाध्याय, अंशिता, प्रिया वर्मा, रितिका गुप्ता, काजल सिंह, वर्तिका, मनोरमा साहू, महिमा एण्ड ग्रुप रहे।
गरबा नाईट का शुभारम्भ अयोध्या महोत्सव न्यास के संरक्षक एंव श्री मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी मं0 कमलनयन दास व न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंहत कमलनयन दास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय संस्कृति औैर परम्परा को सहेजने का काम करते हैं।
इस अवसर पर न्यास की उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका रंजन, मोहित मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, चन्द्रशेखर तिवारी, रवि चौधरी, महासचिव आकाश अग्र्रवाल, अरूण द्विवेदी, प्रबन्धक रवि तिवारी, सह प्र्रबन्धक अनुजेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष विजय यादव श्रीमती सृष्टि सिंह, गौरव सिंह, उज्जवल चौहान, खेल प्रभारी रेगन सिंह, श्रीमती पूजा अरोड़ा, सदस्य राघवेन्द्र श्रीवास्तव, कु0 निकिता चौहान, श्रीमती स्वाति सिंह, सौरभ मिश्रा, प्रशांत गौड़़, अभिनव द्विवेदी आदि उपस्थिति रहे।
Also read