आठ लाख की गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

0
113

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने बरामद किया 40 किलो 700 ग्राम गांजा
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को जिले की नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने  अन्तर्राज्यीय तस्करी गिरोह के चार तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्वीरों के पास से 40  किलो 700 ग्राम गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त दो अदद स्कार्पियो की बरामदगी की गयी है जिसकी कीमत आठ लाख रुपये बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन मे पत्रकारों से मुखातिब होकर  बताया कि सुबह पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। बरामदगी की यह कार्रवाई पिपरा बाजार निरंकारी तिराहा के पास से हुई। स्कार्पियो वाहन की चेकिंग के दौरान 60 छोटे-बडे़ पैकेटों में कुल 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत बाजार मे लगभग आठ लाख रुपये  है। उन्होंने कहा कि गांजा तस्करों की पहचान हरेश राम पुत्र नमीराम निवासी बंशी टोला थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण, अंगद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी रूपहीटाड़ बाजार थाना भितहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारण, सत्येन्द्र कुमार पुत्र मूरत चौधरी साकिन मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना धनहां जिला पश्चिमी चम्पारण, राजन यादव उर्फ राजल पुत्र सुरेश यादव निवासी रूपहीटाड़ बाजार थाना भितहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारण के रूप में हुई। सभी बिहार प्रान्त के निवासी हैं। एसपी ने कहा कि पकडे गये तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here