अवधनामा संवाददाता
फायरिंग में बदमाश घायल, सीएचसी नानौता मे कराया भर्ती
अवैध अस्लाह व चोरी की एक बाईक बरामद
सहारनपुर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार के ईनामी गैंगस्टर एक शातिर लुटेरे को थाना बड़गांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। फायरिंग मंे घायल बदमाश को सीएचसी नानौता में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व जनपद मुजफ्फरनगर से चोरी 01 बाईक भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड को चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बडगाँव विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोरा चौकी पर चैकिंग अभियान चलाय, तो एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने सदिंग्ध लगने पर मोटरसाईकल सवार को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिसल सवार ने अचानक से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दी गई व मोटरसाईकल को नहर पटरी पर मोडकर ईख के खेतो के बीच चकरोड से भागने लगा, जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर भाग रहे बदमाश की मोटर साइकिकल फिसल कर गिर गयी। पुलिस पार्टी ने जब अभियुक्त को आत्म समर्पण करने को कहा, तो बदमाश ने पुनः तमचे से पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी फायरिंग मे गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसे पुलिस टीम ने घायलावस्था मे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अशोक उर्फ छोटू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम खुदाबक्शपुर थाना बडगाव जनपद सहारनपुर के रूप में हुयी, जिस पर लूट के कई मुकदमे है। वर्तमान में अभियुक्त थाना नानौता का धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त को सीएचसी नानौता प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना बडगाव पर संगीन धाराओं में मुकदमा पजीकृत किया गया। अभियुक्त अशोक उर्फ छोटा पूर्व मे थाना फतेहपुर, नानौता व देवबन्द क्षेत्र से लूट की वारदात कर चुका है तथा पूर्व मे कईं बार जेल भी जा चुका है। अभियुक्त पर जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानो पर आधा दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त ने बरामद मोटर साईकिल को तितावी थाना क्षेत्र से मास्टर की से चोरी करना बताया। लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, अतिरिक्त निरीक्षक संजीव शर्मा, उपनिरीक्ष सौरव कुमार, भारत सिंह, पंकज कुमार, हैड कांस्टेबल राज तोमर, कांस्टेबल सनी व अनिल कुमार शामिल रहे।