गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी का मकान व पिकप वाहन जब्त

0
229

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। सेवरही पुलिस ने गेंगेस्टर एक्ट के आरोपी का मकान व पिकप वाहन कीमत लगभग 14 लाख का पुलिस बल के साथ उसके गांव पहुंचकर जब्ती का नोटिस चस्पा कर दिया।

गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज पर पंजीकृत मु0अ0स0 104/22 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैंगएस्टर एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित अभियुक्त गण क्रमशः दुर्गेश पासवान पुत्र रामसमुझ पासवान निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महाराजगंज की अचल सम्पति एक मकान कीमत करीब 10 लाख रूपये व अभियुक्त सत्येन्द्र पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महाराजगंज के भी अपराध से अर्जित किये गये चल संपत्ति वाहन पिकअप रजिस्ट्रेशन यूपी 56 टी 7645 कीमत करीब 4 लाख रूपये को धारा 14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here