ट्रिपल इंजन की सरकार से ही आपके नगर में विकास की गंगा बहेगीः रामकेश निषाद

0
158

अवधनामा संवाददाता

ओरन/बांदा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन समर्थन सभा का आयोजन नगर के रामलीला मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामकेश निषाद मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा रही। सभा को संबोधित करते हुए रामकेश निषाद मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से ही आपके नगर में विकास की गंगा बहेगी। आपके एक एक मतदान से मोदी योगी का कद बढ़ता है। देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं। नगर पंचायत ओरन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एड मनोज कुमार द्विवेदी को भारी मतों से जिता कर नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में आप सभी अपना योगदान दें। मोदी और योगी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई। जिनमें से गरीबों को पक्के मकान स्वच्छ शौचालय अन्न वितरण बिजली कनेक्शन गैस कनेक्शन प्रसूता महिलाओं बच्चों को पोषाहार की व्यवस्था आयुष्मान कार्ड जैसी तमाम योजनाओं को संचालित है।जो नागरिकों के विकास में सहायक बनी शांति और सुरक्षा को लेकर सरकार ने व्यवस्था कायम कि आज सभी पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न होते हैं। कहीं पर भी कोई उपद्रव नहीं होता है। उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि मनोज द्विवेदी की जीत हुई तो ओरन नगर को बड़े शहरों जैसी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी। सभा का संचालन रामबाबू त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ने किया।इस अवसर पर आनंद शुक्ला पूर्व विधायक मऊ मानिकपुर, राजेश द्विवेदी, राजनरायन द्विवेदी, इन्द्रेश द्विवेदी, योगेश कुमार द्विवेदी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, धनंजय करवरिया, रमाकांत त्रिपाठी, ओमप्रकाश तिवारी, मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here