गंगादूतो ने रैली निकाल दिया भूजल स्तर सुधारने का संदेश

0
52

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज ने भूजल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने जल के महत्व और गिरते भूजल स्तर और आने वाली पीढ़ियों के सामने जल की विकट समस्या की संभावना के बारे में जागरूक किया। नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की जिला युवा अधिकारी , जागृति पांडेय और जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह के दिशा निर्देश में पानी बचाओ अभियान की शुरुआत हुई l नमामि गंगे स्पीयर हेड लीडर निर्मल कांत पांडे ने कार्यक्रम का आयोजन किया और भूजल सप्ताह हेतु सबको जागरूक करते हुए  पानी का संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया । गंगादूत को जल शपथ दिलाई और  स्लोगन के साथ रैली निकाली । जिसमें अब हमने यह ठाना है, पानी को बचाना है जैसे नारे लगाए गए । कार्यक्रम के लिए प्रेरित करने के लिए पूर्व नौसेना अधिकारी बृजेश  कुमार ने गंगा दूतों को पानी के महत्व के बारे चर्चा की किस तरीके से हम लोग पानी का दोहन कर रहे हैं और जिसका परिणाम बहुत ही खतरनाक होगा l बृजेश कुमार जी ने कहा कि हम सभी लोगों को एक बूंद पानी की कीमत समझनी होगी। तभी हम जल को बचा सकते हैं। जल संरक्षण अभियान में नमामि गंगे के गंगादूत अनुराग त्रिपाठी, सोम पांडे, राजेश कुमार वर्मा, अलंकिता वर्मा, हारिस अहमद, प्रिंस श्रीवास्तव, मोहम्मद समद, कीर्तिमान और अकिफ अहमद ने अपने अपने विचार प्रस्तुत कर पानी कैसे बचाया जाए के लिए वीडियो संदेश भी दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here