इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

0
150

 

अवधनामा संवाददाता

हिंदू परिवार ने रोजा इफ्तार कराकर पेश की मिसाल
कुशीनगर। कहते हैं अगर मन में कुछ अच्छा करने की लगन हो तो कभी भी कही भी कोई भी नेक कार्य कर लोगो की दिलो मे जगह बनाया जा सकता है उसी की एक बानगी कल क्षेत्र चौबेया पटखौली निवासी समाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार सागर के द्वारा उनके दरवाजे पर रोजा इफ्तार का आयोजन कर एक मिसाल पेश किया गया! जिसमें हिंदू परिवार ने सैकङो मुस्लिम रोजेदारों को अपने दरवाजे पर रोजा इफ्तार कराकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश किया। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने हिंदू परिवार के दरवाजे पर ही नमाज अदा किया। जिसके बाद उन्हें भोजन भी कराया गया।
बताते चले कि अरविंद कुमार सागर एक समाजिक कार्यकर्ता हैं और प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ की संस्थापक है जिनके द्वारा अबतक विदेश में फंसे हुए 532 लोगो को की वतन वापसी कराई गई है और आज एक कदम और आगे बढ खुद की नेतृत्व में क्षेत्र के जाने माने हस्ति बसपा नेता इलियास अंसारी, अजय कुमार लल्लू पुर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, अन्य गणमान्य लोगो को रमजान माह में दरवाजे पर रोजा इफ्तार करा इन्होने आपसी भाई चारे को कायम रखने और तमाम रोजादारो को इफ्तार करा एक शानदार व्यक्तित्व का परिचय दिया है ! बसपा नेता इलियास अंसारी ने कहा की इस समय देश मे जहा आपसी भाईचारे को कुछ लोग खतरे मे डालने की कर रहे हैं वही आप हिंदू वर्ग से होकर भी तमाम मुस्लिम रोजादारो को रोजा इफ्तार कराकर जिले, देश मे एक अगल सा भाईचारे और आपसी सौहार्द की मिसाल दिया है वही अजय कुमार लल्लू ने कहा की इस तरह का आयोजन हिंदू-मुस्लिम तहजीब को दर्शाता है जिसके लिये अरविंद कुमार सागर बधाई के पात्र हैं मुख्य तौर पर रोजा इफ्तार पार्टी मे सामिल रहे जिला पंचायत डाक्टर इरफान खान, परवेज आलम फरहान हास्पिटल, पत्रकार टिप्पू सुल्तान, आसिफ खान, जेडी अंसारी, गयासुदिन अंसारी, माजिद, पप्पू खान, खलील अंसारी, अबरार खान, इत्यादि तमाम रोजादारो ने अपनी रोजा इफ्तार किया और भोजन किया और जाते जाते तमाम रोजादारो ने इस आयोजन को सफल बताया और देश मे बेहतर सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने के तरफ इस कदम की खुब तारीफ किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here