Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeग्राहक सेवा केन्द्र के स्टाफ के साथ लूट करने वाले गिरोह का...

ग्राहक सेवा केन्द्र के स्टाफ के साथ लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

 

अवधनामा संवाददाता

लूटे गये 7 लाख 5 हजार रुपये बरामद, तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला
कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र में पिछले माह ग्राहक सेवा केंद्र के स्टॉफ के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलाशा करते हुए लूट की 7 लाख 5 हजार रुपये बरामद की वही इस घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि थाना तरया सुजान व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा गन्ना लदाई केन्द्र मुकुन्दपुर के पास से पिछले माह 6 जून 2022 को थाना तरया सुजान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोपालपुर (ओझवलिया) में सीएसपी संचालक के स्टाफ से लूट कारित करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों व तथ्यों को छुपाने वाले दो अभियुक्तो सहित कुल पांच अभियुक्तों
प्रकाश कुमार सिंह पुत्र राजनाथ सिंह निवासी अहिरौलीदान थाना तरया सुजान, पंकज सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी अहिरौलीदान थाना तरया सुजान, अखिलेश कुमार सिंह पुत्र दीपनरायन सिंह निवासी अहिरौलीदान थाना तरया सुजान, विनोद तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी निवासी मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (सीएसपी संचालक), अरविन्द पटेल पुत्र रामजी पटेल निवासी दनियाड़ी थाना तरया सुजान सीएसपी स्टाफ को लूटे गये 7 लाख 5 हजार रुपयों व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। पुलिस इन सभी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी संचालक सिसवा बाजार विनोद तिवारी के स्टाफ अरविन्द कुमार पटेल जो तमकुहीरोड पीएनबी बैंक से पैसा निकालकर आ रहे थे कि थाना तरयासुजान के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोपालपुर (ओझवलिया) के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियो ने अरविन्द पटेल को चाकू मारकर बैंग छीनकर भाग गये थे, उक्त प्रकरण में सीएसपी संचालक विनोद तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी नि0 ग्राम मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया था, उक्त घटना पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान, निरीक्षक राज प्रकाश सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अमित शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी शामिल रहे।
इनसेट
अपराध करने का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना कारित करने से पूर्व इसकी एक सप्ताह पहले योजना बनायी गयी व सीएसपी संचालक के स्टाफ अरविन्द पटेल की सिसवा बाजार से लेकर तमकुहीरोड बैंक तक 2-3 दिनो तक रेकी (पीछा) की गयी, उसके बाद दिनांक 20.06.2022 को अरविन्द पटेल द्वारा बैंक से पैसा निकाले जाने से लेकर सीएसपी सिसवा बाजार जाने तक मोटर साइकिल से पीछा किया गया एवं रास्ते में सुनसान जगह देखकर चाकू मारकर बैग छीनकर घटना को अंजाम दिया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular