फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार,

0
92

अवधनामा संवाददाता

32 पासपोर्ट, डेढ़ हजार लोगों को बना चुके है अपना शिकार

पुलिस टीम के इस सराहनी कार्य पर एसपी ने 25 हजार रूपए दिया पुरस्कार

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन मे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की गरज से जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को विशुनपुरा थाने व साइबर की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोड़रिया तिराहा से विदेशो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे बड़ी मात्रा में धन ऐंठने वाले दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गये ठगो के पास से नगद धनराशि, दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोटर साइकिल सहित कुल लगभग दस लाख पचास हजार रुपये के सामन बरामद किया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए ठगो ने बताया कि वे लोग भोल-भाली जनता को विदेशो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे अधिक से अधिक धन ऐठते है। फिर उनको कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तमाम विदेशी कम्पनियों के आफर लेटर, सर्विस सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रानिक बीजा व अन्य महत्वपूर्ण कागजात के स्क्रीनशाट लेकर तथा इडिट करके उनकी प्रिंट आउट निकालकर फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर कूटरचित दस्तावेज की सहायता से लोगो को विश्वास में लेकर प्रति व्यक्ति एक लाख बीस हजार रूपये फीस के रूप में लेकर टूरिस्ट बीजा पर उनको विदेशो में नौकरी लगवाने के नाम पर भेज देते हैं। इसके बाद वह लोग तय समय-सीमा पर बिना नौकरी के ही वापस आ जाते है। कुछ लोग विदेश मे ही फस जाते है इधर हम लोग अपना ठिकाना बदल देते है और नए ग्राहको को अपना शिकार बनाने के लिए ढूंढने लगते है। ठगो ने बताया कि वे लोग अब तक करीब डेढ़ हजार लोगो को अपना शिकार बना चुके है। पुलिस के हत्थे हरेन्द्र यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी पुरैना कटेया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर वर्तमान में तमकुहीराज निवासी नरेश गोड़ के मकान में किराये के मकान मे रहता है। अंकित गोड़ पुत्र गणेश गोड़ निवासी ब्लाक रोड तमकुहीराज थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर शामिल है। पुलिस ने इन ठगो के पास से एक लाख तीन हजार नकद, 21 सरकारी व गैरसरकारी फर्जी मुहरे, अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से 32, पासपोर्ट, दो लैपटाप, दस फर्जी आधार कार्ड, दस एटीएम कार्ड, एक कम्प्यूटर डेस्कटाप, एक कैमरा, एक प्रिंटर, एक बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट स्कैनर, ए माउस सहित कीबोर्ड, एक सीपीयू आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण, 87 प्रपत्र, 6 भिन्न भिन्न कम्पनियों के मोबाइल, एक बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर विशुनपुरा पुलिस ने दोनो ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के इस सराहानी कार्य पर एसपी ने टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here