अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा महापुरुषों के जीवन एवं देश के विकास में उनके योगदानों पर भाषण प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त छात्राओं में वाद-विवाद, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम मलिक के निर्देशन में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं में कादम्बिनी तिवारी, अनीता राजपूत, सुषमा यादव, सुनैना राठौर, कार्यालय सदस्य मुन्नालाल तिवारी द्वारा गीत भजन, वन्दना की प्रस्तुति दी गयी। प्रधानाचार्या ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री के संघर्ष व आदर्श जीवन से छात्राओं को अवगत कराया।