राष्ट्र निर्माण में गांधी और शास्त्री का अतुलनीय योगदान रहा : राजेंद्र

0
234

अवधनामा संवाददाता

गांधी व शास्त्री के जयंती पर एस.एम.बी.एल. कालेज में रासेयो के छात्रों ने की सफाई

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे में स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई। स्वच्छता ही सेवा और वर्तमान परिस्थितियों में महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के निदेशक डॉ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाकर ही मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। आज के दिन हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए। प्रदूषण मुक्त स्वच्छ और सुन्दर वातावरण में ही सुन्दर और निरोगी जीवन की कल्पना की जा सकती है। अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वर्तमान परिदृश्य में महात्मा गांधी के विचार और प्रासंगिक हो गए है। आज दुनिया में स्थिरता और शांति के लिए महात्मा गांधी के सिद्धांत को स्वीकारना अनिवार्य हो गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शकील अफगन, डॉ फरीद ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन फरीदा खातून ने किया। इस अवसर पर रमेश यादव, अभय सिंह, अशोक कुमार, सुधीर चौहान, रजनीश पांडेय, श्री राम मिश्रा, अशोक कसौधन, मांडवी श्रीवास्तव, माला यादव, प्रियंका पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here