शहीद कुनाल किशोर के नाम वालीबाल प्रतियोगिता में गांधी आदर्श विद्यालय की टीम हुई विजयी

0
25
नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही कला में कैम्प लगाकर एसएसबी जवानों ने महिला पुरुष सहित पशुओं का किया निःशुल्क इलाज
बढ़नी सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 50वी वाहिनी बलरामपुर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही कला में आयोजित की गई। जहां पर कैम्प लगाकर एसएसबी जवानों द्वारा 237 महिला पुरुष सहित कई पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया है ।
वहीं शहीद कुनाल किशोर के नाम पर वालीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जो फाइनल मैच भावपुर उर्फ गुलरी व गांधी आदर्श के बीच खेला गया। जिसमें गांधी आदर्श विद्यालय की टीम 18-25 से विजयी हुई, जिसे मेडल देकर सम्मानित किया गया। एसएसबी द्वारा भारतीय सीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को इलेक्ट्रिशियन , प्लम्बर, कम्प्यूटर, आदि का प्रशिक्षण देकर करीब 75 युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपस्थित लोगों  को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी के जवान भारत नेपाल सीमा पर चौबीस घंटे तैनात होकर हमारे देश की रक्षा करने के साथ ही समय समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते रहते हैं। जिसके लिए उन्हें धन की भी आवश्यकता होती है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु हम सरकार से मांग करेंगे कि सरकार द्वारा इसके लिए फंड उपलब्ध कराया जाये।
वहीं विशिष्ट अतिथि उपमहानिरीक्षक गोरखपुर मुन्ना सिंह ने मुख्यातिथि को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
उक्त अवसर पर संजय कुमार (कमाण्डेन्ट 50 वी वाहिनी) दीपक सिंदे उप कमाण्डेन्ट, डा० चंदन तालुकदार कमाण्डेण्ट चिकित्साअधिकारी (SVO), डा० पार्थ दितीय कमान अधिकारी, अजय कुमार (चिकित्साधिकारी पचपेडवा), डा० भारवेन्द्र सहायक कमाण्डेन्ट चिकित्साधिकारी, अजय कुमार सहायक कमाण्डेन्ट , नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरी, एस पी अग्रवाल,अनिल अग्रहरी, प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरी, महेश कुमार यादव,अजय प्रताप यादव,कन्हैया लाल मित्तल, धुव्र चतुर्वेदी, नवसाद आलम, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here