गंभीर ने जेमीसन की किया तारीफ, बोले- सुपरस्टार साबित हो सकते हैं जेमीसन

0
104

Gambhir praised Jameson, saying - Jamieson can prove to be superstar

नई दिल्ली (New Delhi) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन (IPL 2021) की नीलामी चेन्नई (Chennai) में होगी| इस नीलामी के लिए 292 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि नीलामी के लिए कुल 1114 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. नीलामी में आठों टीमें 61 खाली स्थानों के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी| सभी आठ टीमें आईपीएल (IPL) 2021 के लिए मजबूती और संतुलन पर निगाह टिकाए हुए है| ग्लेन मैक्सवेल, (Glen Maxwell ) हरभजन सिंह, (Harbhajan Singh)  स्टीव स्मिथ, (Steve smith) शाकिब अल हसन (Shakib al hasan)  जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने पहले ही रिलीज कर दिया है| इन खिलाड़ियों को अब नई टीमों की तलाश है. इस नीलामी में सबकी नजरें ऑस्ट्रेलियाई (Australian)  स्टार खिलाड़ी स्मिथ (Smith) और मैक्सवेल (Maxwell) पर रहेंगी|

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell )  विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में जाना चाहते हैं. जब सारी बातें मैक्सवेल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और स्मिथ के बारे में हो रही हैं तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक अन्य युवा ऑलराउंडर को तरजीह दे रहे हैं| न्यूजीलैंड (New zealand )के काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) उन 125 विदेशी खिलाड़ियों में हैं, जिन पर सबकी नजरें रहेंगी. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) को उम्मीद है कि उन्हें कई टीमें खरीदना चाहेंगी|

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )  ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”जेमीसन (Jameson)  इस समय कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन वह सुपरस्टार साबित हो सकते हैं| सभी टीमें उन्हें लेना चाहेंगी. वह सात फीट लंबे हैं. 140 की स्पीड पर गेंदबाजी करते हैं| वह अगले आंद्रे रसेल (Andrea Russell)  साबित हो सकते हैं|” उन्होंने आगे कहा, ”हां, वह पूरी तरह तैयार खिलाड़ी हैं| किंग्स इलेवन (Kings xi ) पंजाब (Punjab) या अन्य टीमों को ऑलराउंडर की जरूरत है. और ये टीमें जेमीसन (Jameson)   के बारे में सोच सकती है|’

काइल जेमीसन (Kyle Jameson)  ने फरवरी 2020 में भारत (India) के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से छह टेस्ट और 4 टी20 खेले हैं| भारत (India) के खिलाफ डेब्यू में उन्होंने 39 रन देकर चार विकेट लिए थे| इनमें चेतेश्वर पुजारा, (Cheteshwar Pujara )विराट कोहली, (Virat Kohli) अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane ) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari ) के बड़े विकेट शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 44 रन की पारी भी खेली थी. पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ जेमीसन (Jameson) ने एक टेस्ट में 11 विकेट लिए थे. 69 रन पर 5 और 48 रन पर 6 विकेट. तीनों फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है. न्यूजीलैंड घरेलू क्रिकेट में नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता वह दिखा चुके है| उनके पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है| नंबर 6 या 7 पर वह बल्ले से करिश्मा कर सकते हैं| वह किसी भी टीम की ताकत हो सकते हैं|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here