लोकसभा चुनाव के लिए खाली होने लगी गल्ला मंडी साफ सफाई शुरू

0
150

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर की ओर से नोटिस प्राप्त होते ही गल्ला मंडी के व्यापारी लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित की गई दुकानों, गोदामों, टीनशेडो को खाली कराने के लिए जुट गए हैं। वही मंडी में साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की समस्त प्रक्रिया सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में संपन्न कराई जाती है। पिछले सप्ताह अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार एवं एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक ने नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण करके दुकाने, गोदाम, टीनशेड खाली कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए थे। ताकि समय रहते तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। अधिकारियों के निर्देश पर मंडी सचिव ने व्यापारियों को नोटिस थमाकर एक सप्ताह के अंदर दुकानें, गोदाम, टीनशेडो को खाली करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस मिलते ही व्यापारियों ने दुकानों, गोदामों, टीनशेडो को खाली करने का कार्य शुरू कर दिया है।
उधर मंडी में साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। मंडी सचिव नितिन कुमार गौतम ने बताया कि अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन कराया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here