विकास के लिये लॉन्‍च हुआ गैजेट ऑन व्हील

0
207

 

ईवी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने वाली, नई Nexon.ev ने परिवहन के आधुनिक साधनों को नए सिरे से पारिभाषित किया

नई दिल्ली: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बदलाव लाने में अग्रणी, ने आज ऑल-न्‍यू Nexon.ev को लॉन्च किया। अपने नए अवतार में सबसे ज्यादा बिकने वाला और इलेक्ट्रिक वाहनों की विरासत में काफी समृद्ध, यह इलेक्ट्रिक वाहन भारत की पूरी ऑटो इंडस्ट्री की एक उल्लेखनीय छलांग का प्रतीक बनकर उभरा है। बोल्ड डिजिटल डिजाइन लैंग्‍वेज के साथ यह भविष्य को ध्यान में रखकर यात्रियों को तकनीक से लैस यात्रा अनुभव प्रदान करता है। इसमें सहज रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले नए-नए फीचर्स पेश किये गये हैं, इन्‍हें गैजेट्स के माध्यम से आसानी से एक्‍सेस किया जा सकता है, जोकि एक असली गेमचेंजर के तौर पर नई Nexon.ev का हॉलमार्क है। इसका निर्माण Tata.ev की स्थिरता, सामुदायिकता और तकनीक के ब्रैंड मूल्‍यों के आधार पर किया गया है। यह तीन अलग-अलग बनावट-इंपावर्ड, फियरलेस और क्रिएटिव में उपलब्ध है। इससे यह अलग-अलग उपभोक्ताओं के व्य़क्तित्व और लाइफस्टाइल की झलक पेश करता है। Nexon.ev INR 14.74 लाख रुपये के शुरुआती दाम से उपलब्ध होगी और इसकी बिक्री देशभर की अधिकृत डीलरशिप द्वारा की जाएगी।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने नई Nexon.ev की लॉन्चिंग करते हुए कहा, “ईवी के उपभोक्ता एक ऐसे अनोखे समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनका तेजी से विकास हो रहा है। इन उपभोक्ताओं को इनकी नई-नई पसंद के चलते पहचाना जाता है। इनमें नेक्सट जेनरेशन की तकनीक अपनाने की चाहत और वाहन को अपनी पर्सनैलिटी के अनुकल ढालने का जज्बा दिखाई देता है। ये उपभोक्ता स्वच्छ पर्यावरण को बनाए रखने के प्रति भी काफी सजग हैं। Nexon.ev काफी शानदार तरीके से उनकी नई-नई पसंद और प्राथमिकताओं को पूरा करती है। इसके साथ ही यह उनको तकनीकी रूप से आधुनिक आने-जाने का साधन मुहैया कराता है, जो उनकी समकालीन जिंदगी में पूरी तरह घुल-मिल जाता है। यह नया आधुनिक वाहन ना सिर्फ अपनी क्षमता के दायरे से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। बल्कि यह उपभोक्ताओं की कई उम्मीदों को पूरा कर नियमों की नई किताब लिख रहा है। भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया खूबसूरत डिजिटल डिजाइन, उपभोक्ताओं की सुरक्षा और वाहन की स्थिरता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की झलक इसमें मिलती है। इस वाहन में काफी स्मार्ट लाइफस्टाइल फीचर्स अपने आप में काफी बेहतरीन हैं, जो कई सेगमेंट ऊउपर रहने वाले वाहनों में ही देखने को मिलते हैं। इन सभी फीचर्स ने Nexon.ev को वाकई एक महत्‍वाकांक्षी इलेक्ट्रिक एसयूवी बना दिया है।”

श्री चंद्रा ने कहा, “इस लॉन्च के लाथ हम एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, जो ज्‍यादा बोल्‍ड और अधिक अभिनव होगा। हम एक इलेक्ट्रिक एवं स्‍थायी कल के निर्माण के लिए मोबिलिटी के भविष्‍य को बदलने और इसे आकार देने के लिए प्रतिबद्ध बने हुए हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here