Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeटायर खराब निकलने से भड़के दरोगा ने जबरन बंद कराया शोरूम, घंटों...

टायर खराब निकलने से भड़के दरोगा ने जबरन बंद कराया शोरूम, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। प्रयागराज के झूंसी थाने के एक दरोगा ने टायर खराब निकलने पर टायर के शोरूम पर जमकर हंगामा किया। शोरूम के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और मालिक को भी धमकी दी। दरोगा के रौद्र रूप को देखकर अफरातफरी मच गई। दरोगा ने जबरन शोरूम को बंद करा दिया। पुलिसकर्मी के इस कृत्य से लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीकक से की गई है। झूंसी थाने का एक दरोगा रविवार को अंदावा चौराहा पर स्थित टायर के शोरूम से  रविवार को गाड़ी का चार टायर खरीदकर ले गया था। आरोप है कि सोमवार को एक टायर से हवा निकल गई। बताया गया कि टायर में खराबी है। इससे नाराज दरोगा सोमवार को शोरूम पर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। उसने शोरूम मालिक को सरेआम गाली दी और गांजी और अफीम बेचने के आरोप में जेल भेज देने की धमकी दी। दरोगा यहीं नहीं रुका। उसने शोरूम के कर्मचारियों को भी मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया और जबरन शोरूम को बंद करा दिया। दरोगा के इस कृत्य की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular