Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurहनुमान जयंती पर्व को लेकर तैयारियां पूर्ण

हनुमान जयंती पर्व को लेकर तैयारियां पूर्ण

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक समिति के मंत्री राकेश तामियां के आवास पर समिति अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में हनुमान जयंती जन्मोत्सव मनाने को लेकर समिति पधाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपकर निर्णय लिया गया। सात दिवसीय कार्यक्रमों व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि 5 अप्रैल बुधवार को रात्रि तुवन मंदिर पर 8 बजे सुंदरकांड जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे, 6 अप्रैल को भव्य श्रृंगार दर्शन व हवन पूजन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। महामंत्री प्रबल सक्सेना ने कहा की सुबह 7 बजे से हवन एवं शाम 4.30 से विशाल शोभायात्रा तुवन मंदिर से प्रारंभ होकर अपने पूर्व निर्धारित मार्ग सदर कांटा पानी की टंकी, अजीतापुरा, सुभाषपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजाद चौक, वीर सावरकर चौक, घंटाघर, होती हुई वापस श्रीतुवन मंदिर पर समापन होगी। शोभा यात्रा में नगर के विभिन्न अखाड़े हनुमान दल, भारत सेवा मंडल व्यायामशाला, कंचन व्यायमशाला, आजाद व्यामशाला, लवकुश व्यामशाला, कोशाल किशोर व्यामशाला, दुश्मन फटकार व्यामशाला, रामराजा व्यामशाला, हनुमान धारा व्यामशाला, विष्णुपुरा गुरुकुल व्यामशाला, संकट मोचन व्यामशाला, श्रीमहाकाल अखाड़ा, महाकाल अखाड़ा संस्थान भी अपनी प्रस्तुति देगे। अखाड़ों से सम्पर्क धर्मेंद्र चौबे करेंगे। कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा की नगर के प्रमुख हनुमान मंदिर की झाकियां भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी 7 अप्रैल व 8 अप्रैल को संगीतमय रामायण पाठ (अखंड रामायण) होगा। सांस्कृतिक मंत्री हरीमोहन चौरसिया ने कहा कि 9 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति नृत्य एवं गायन शाम 7 बजे से व 10 अप्रैल बुंदेलखंड के सुपर संगीताचार्य बृजेश कुमार (चिरगांव) एण्ड पार्टी द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन शाम 7 बजे से होगा 11 अप्रैल को सत्यनारायण की कथा होगी। इस अवसर पर पं.रमेश रावत, पं.जगदीश पाठक, आदित्यनारायण तिवारी, श्यामाकांत चौबे, चंद्रशेखर राठौर, शिवकुमार शर्मा, भरत रिछारिया, अवधेश कौशिक, धर्मेंद्र चौबे, मुन्नालाल त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा व आभार मंत्री राकेश तमिया ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular