Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiएफएसडीए टीम ने भरा मानकविहीन सॉस का नमूना, नष्ट कराया

एफएसडीए टीम ने भरा मानकविहीन सॉस का नमूना, नष्ट कराया

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लखनऊ अयोध्या हाइवे पर एक वाहन में बिना लिखा पढ़ी के ले जाया जा रहा मानकविहीन सॉस पकड़ा। सामग्री से जुड़ा कोई कागज न मिलने पर टीम ने नमूना भरकर उसे फिंकवा दिया।
टीम ने दारापुर में वाहन संख्या – यूपी 32 एनएन 7033 को चेक किया। वाहन में प्लाटिक के कन्टेनर्स से रंगीन तरल पदार्थ पाये गये। वाहन चालक विक्रेता से सम्बंधित खाद्य पदार्थ की जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि प्लाटिक कन्टेनर्स में विभिन्न प्रकार के सॉस है। वाहन चालक विक्रेता द्वारा सॉस के सम्बंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्राविधानानुसार कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही प्लास्टिक के कन्टेनर्स में पाये गये विभिन्न सॉस टोमैटो सॉस, चिली सॉस, सोया सॉस में किसी भी प्रकार के मानकों का पालन नहीं पाया गया। जिसके क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मौके पर टोमैटो सॉस, चिली सॉस, सोया सॉस का नमूना संग्रहण करते हुए कार्यवाही की गयी। साथ ही मौके पर अवशेष संदिग्ध खाद्य पदार्थ सॉस कुल 859 लीटर सॉस को नष्ट करा दिया गया। टीम में सहायक आयुक्त डा० प्रियंका सिंह, सुरक्षा अधिकारीगण कमल कुमार, ओंकारनाथ यादव व डा० राकेश कुमार सिंह, सहायक शिव कुमार, अम्बादत्त पन्त शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular