मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को अपनी शिकायत को दर्ज कराते हुए सक्षम अधिकारी से जांच कराकर सही तरीके से सड़क निर्माण कराए जाने की उठाई मांग
महोबा। शहर के मोहल्ला जकरियापीर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत ठेकेदार प्रथा से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। निर्धारित समय से चार माह अधिक बीत जाने के बाद भी रोड का कार्य पूर्ण नहीं हो सका साथ ही ठेकेदार की उदासीनता के चलते किए गए कार्य में तमाम अनियमितताएं बरती गई है। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी की चौखट में दस्तक देते हुए अपनी शिकायत को दर्ज कराते हुए सक्षम अधिकारी से जांच कराकर सही तरीके से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया गय कि मोहल्ला जकरियापीर में प्राथमिक विद्यालय से माया अहिरवार के मकान तक आसीसी रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई थी और 31 मार्च 2025 से दो माह तक रोड़ निर्माण कराए जाने का समय निर्धारित था साथ ही समय से कार्य पूरा न होने पर ठेकेदार से अर्थदंड वसूला जाने के आदेश संबन्धित अधिकारियों ने पारित किया था। मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि छह माह अतिरिक्त बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का कार्य पूर्ण हो सका साथ ही जो कार्य किया गया उसमे खराब सीमेंट का प्रयोग किया गया, इसके अलावा जो नालियां निकाली गई थी वह टूटने लगी हैं।
शिकायती पत्र में बताया कि बनाई सड़क की ढाल सही नहीं बनाई, जिससे मोहल्ले वासियों के घरों का पानी नालियों तक नहीं पहुंच पा रहा है और जलभराव हो जाने से आवागमन के अलावा संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इतना ही नहीं सड़क निर्माण दौरान लिंक रोड का रास्ता भी बंद कर दिया, जिससे मोहल्ले वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आज तक कोई भी अधिकारी नहीं आया, जिससे ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य करा रहा है और तमाम अनियमितताएं बरते हुए कार्य कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। मोहल्ले वासियों ने किए जा रहे कार्य की जांच कर सही सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में मिथलेश प्रजापति, शिवराम, संजय, विमलेश, मूलचंद्र सोनी, महेश, संत कुमार, सुनीता, गौरीशंकर, करन, राजेश, सुनील, महेश सहित तमाम मोहल्ले वासी शामिल हैं।





