बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में पूनम पांडे से लेकर संस्कारी बहू निया शर्मा तक,दिखेंगे ये टीवी स्टार्स

0
116

 

 

नई दिल्ली।स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 12 का टीवी पर आगाज हो चुका है। इस शो के टीवी पर ऑन एयर होने के साथ ही मेकर्स ने कलर्स के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और इसके लिए अभी से टीवी के बड़े-बड़े स्टार्स को शो का हिस्सा बन्ने के लिए अप्रोच करना शुरू कर दिया है। ‘बिग बॉस 16 के ऑन-एयर होने से पहले बिग बॉस ओटीटी का वूट पर आगाज होगा और इस शो में टीवी के कई बड़े सितारे नजर आएंगे, तो चलिए देखते हैं कि कौन-कौन से सुपरस्टार्स के इस साल बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में राज खुलेंगे।

पूजा गौर

प्रतिज्ञा फेम पूजा गौर टीवी का एक लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्हें घर घर में ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ शो से पहचान मिली। पूजा ने अपने टीवी करियर में कई शोज किए हैं और हाल ही में वह ‘प्रतिज्ञा’ के सीजन 2 के साथ लौटीं थीं, लेकिन उनका ये शो दोबारा लोगों के दिलों में वही जगह कायम करने में असफल रहा। पूजा गौर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी अहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं। टीवी के फिक्शन शो में अपनी पहचान बनाने के बाद अब पूजा कलर्स के विवादित शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा बनने जा रही हैं।

कांची सिंह

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कांची सिंह भी इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 2 का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह कांची का पहला रियलिटी शो है। कांची सिंह रोहन मेहरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं, हालांकि दोनों का अब ब्रेकअप हो चुका है और जल्द ही बिग बॉस ओटीटी में उन्हें देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

पूनम पांडे

पूनम पांडे ने कंगना रनोट के ‘लॉकअप’ में अपनी बोल्डनेस और स्टेटमेंट से काफी बवाल मचाया था और अब रिपोर्ट्स की माने तो वह जल्द ही अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भी दिखाती हुई नजर आ सकती हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है।

अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी ने बीते साल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का खिताब जीता था और उसके बाद अब वह बिग बॉस ओटीटी में भी ऑडियंस को अपना असली अवतार दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। अर्जुन बतौर गेस्ट तो कई बार बिग बॉस में नजर आ चुके हैं, लेकिन पहली बार एक्टर के असली व्यक्तित्व को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। हालांकि वह शो का हिस्सा हैं या नहीं इस पर अब तक उनकी तरफ से कुछ नहीं कहा गया।

संभावना सेठ

एक समय पर भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस रहीं संभावना सेठ इन दिनों परदे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। संभावना सेठ का नाम भी बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के लिए सामने आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें भी इस शो के लिए अप्रोच किया है। संभावना सेठ बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं।

निया शर्मा

टीवी की संस्कारी बहू, लेकिन असल जिंदगी में काफी हॉट एंड बोल्ड निया शर्मा का भी बिग बॉस ओटीटी के लिए नाम सामने आ रहा है। इससे पहले भी निया एक दिन के लिए बिग बॉस घर में रहकर आई हैं। हालांकि निया शो के लिए हां करती हैं या नहीं इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

महेश शेट्टी

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के करीबी दोस्त और साथ ही एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में नजर आए महेश शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बनने वाले हैं। महेश शेट्टी उस वक्त चर्चा में आए थे जब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था। हालांकि महेश शेट्टी की निजी जिंदगी के बारे में ऑडियंस काफी कम जानती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here