Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeNationalPM मोदी के वीडियो से अर्नब तक... कुणाल कामरा के 5 बड़े...

PM मोदी के वीडियो से अर्नब तक… कुणाल कामरा के 5 बड़े विवाद; एयरलाइंस लगा चुकीं बैन

कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है। मगर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद कामरा एक बार फिर चर्चा में हैं। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले रविवार की रात को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है। मगर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद कामरा एक बार फिर चर्चा में हैं। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले रविवार की रात को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की… जहां कामरा का शो शूट किया गया था। आइए जानते हैं कुणाल कामरा के बड़े विवादों के बारे में….

भाविश अग्रवाल के साथ विवाद

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल के साथ कुणाल कामरा की सोशल मीडिया पर कई बार बहस हो चुकी है। दरअसल, भाविश ने सोशल मीडिया पर ओला गीगाफैक्ट्री की एक फोटो साझा की थी। मगर इसके जवाब में कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की फोटो पोस्ट की।

यह सभी स्कूटर सर्विस सेंटर पर खड़े थे। उन्होंने कंपनी के सर्विस सेंटर के हालात पर सवाल दागे। जवाब में भाविश ने कहा था कि अगर आपको इतनी ही फिक्र है तो आइए और हमारी मदद कीजिए। मैं आपके इस ‘पेड ट्वीट’ व असफल करियर से ज्यादा पैसे दूंगा। नहीं तो चुप रहिए। हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान देने दीजिए।

वीएचपी से भी रहा 36 का आंकड़ा

कॉमेडियन कुणाल कामरा का विश्व हिंदू परिषद (VHP) से भी 36 का आंकड़ा रहा। 2022 में हरियाणा के गुरुग्राम में कुणाल कामरा का एक शो होना था। मगर बजरंग दल और वीएचपी के विरोध के बाद शो को रद करना पड़ा था। इसके बाद कामरा ने हिंदू में एक पत्र लिखा था। कामरा ने कहा था कि वह वीएचपी से बड़े हिंदू हैं। उन्होंने वीएचपी को लिखे खुला पत्र में नाथूराम गोडसे की निंदा करने की चुनौती दी थी।

अर्नब गोस्वामी से भिड़ चुके

2020 में कुणाल कामरा पत्रकार अर्नब गोस्वामी से भी भिड़ चुके हैं। दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट में उनकी मुलाकात अर्नब गोस्वामी से हुई। इस दौरान कामरा ने गोस्वामी की पत्रकारिता के तरीके पर सवाल उठाए। इसका वीडियो बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया। मगर अर्नब गोस्वामी ने कामरा के किसी भी बात का जवाब नहीं दिया। बाद में इंडिगो ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध का यह दायरा अन्य एयर लाइंस तक पहुंचा। एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने कामरा को अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।

पीएम मोदी का मॉर्फ्ड वीडियो साझा किया

मई 2020 में कुणाल कामरा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का एक मॉर्फ्ड वीडियो साझा किया था। यह वीडियो पीएम मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान का था। वीडियो में सात साल का बच्चा पीएम मोदी के लिए गाना गा रहा है। मगर कामरा ने इस वीडियो से छेड़छाड़ की और बच्चे के गीत के स्थान पर फिल्म ‘पीपली लाइव’ के गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदल दिया। बाद में बच्चे के पिता की आपत्ति और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कहने पर कामरा ने वीडियो डिलीट कर लिया था।

सुप्रीम कोर्ट पर अपमानजनक टिप्पणी

कुणाल कामरा मई 2020 में सुप्रीम कोर्ट पर ब्राह्मण-बनिया वाली टिप्पणी भी कर चुके हैं। इसके बाद उनके खिलाफ अवमानना याचिका भी दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ता ने कामरा की टिप्पणी को न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक कहा था। कमरा ने यह विवादित टिप्पणी अपने शो बी लाइक में की थी। प्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत के विरोध में 2020 में कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी मिडिल फिंगर वाली फोटो साझा की थी। बाद में अटॉर्नी जनरल ने इसे अपमानजनक और अश्लील माना और अवमानना कार्यवाही की सहमति दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular