Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeSliderभारतीय ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा से लेकर अंग्रेजी पॉप और पंजाबी...

भारतीय ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा से लेकर अंग्रेजी पॉप और पंजाबी गानों की धूम, मस्तीभरे माहौल में किया अभ्यास

मैनचेस्टर पहुंची भारतीय टीम ने एकमात्र अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की थकान और ला‌र्ड्स में मिली हार की निराशा को केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड की खुली हवा और ड्रेसिंग रूम में बजती हनुमान चालीसा से लेकर अंग्रेजी पॉप और पंजाबी गानों की धुनों ने काफी हद तक दूर कर दिया।

चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम का एकमात्र अभ्यास सत्र गुरुवार को बेकनहैम के शांत माहौल में मस्ती के मूड में हुआ। खिलाड़ियों की थकान और ला‌र्ड्स में मिली हार की निराशा को केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड की खुली हवा और ड्रेसिंग रूम में बजती हनुमान चालीसा से लेकर अंग्रेजी पॉप और पंजाबी गानों की धुनों ने काफी हद तक दूर कर दिया। टीम बस से उतरते वक्त खिलाड़ी थोड़े थके हुए नजर आए, लेकिन जैसे ही ग्राउंड पर कदम रखा, उनके चेहरे खिल उठे।

ड्रेसिंग रूम की ऊपरी मंजिल से ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह पत्रकारों से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आए। जब एक पत्रकार ने दूर से पंत से बात करने की कोशिश की, तो वह बोले, कुछ सुनाई नहीं दे रहा। बगल में खड़े बुमराह ने तुरंत चुटकी ली और कहा, आज दुग्गल जी बहरे हैं।

ठहाकों से गुंजा माहौल

यह एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के डायलॉग की ओर इशारा था, जिससे माहौल ठहाकों से भर गया। पंत और बुमराह ने अभ्यास सत्र में सिर्फ वार्मअप किया और फिर कुछ समय जिम में बिताया। बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों ने गेंदबाजी नहीं की, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि कार्यभार प्रबंधन के तहत उन्हें आराम दिया जा सकता है। टीम का हल्का-फुल्का लेकिन केंद्रित अभ्यास यह दिखाता है कि खिलाड़ी पिछली हारों से उबरकर मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

अर्शदीप को लगी चोट

टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नेट्स में अभ्यास के दौरान चोट लग गई। साई सुदर्शन की एक शाट को रोकते समय उनकी गेंदबाजी करने वाली बाईं अंगुली कट गई। जब बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाया, तो कप्तान शुभमन गिल ने जवाब दिया, शायद अर्शदीप गेंद नहीं डाल पाएगा, उसकी अंगुली में चोट है।

इस पर सहायक कोच डोएशे ने बताया कि अर्शदीप के हाथ पर कट आया है। अब देखना होगा कि उन्हें टांके लगाने की जरूरत पड़ती है या नहीं, क्योंकि इससे अगले कुछ दिनों की योजना पर असर पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular